PAC अपना 78वां स्थापना दिवस आज समारोह में शामिल हुए सीएम योगी

Update: 2025-12-17 08:41 GMT



 लखनऊ में PAC अपना 78वां स्थापना दिवस मना रही है...महानगर स्थित पीएसी की 35वीं बटालियन में आयोजित समारोह में सीएम योगी शामिल हुए। समारोह में PAC जवानों ने कई व्यायाम प्रदर्शन किए... कहीं 2 सेकेंड में मलखंब पर pyramid बना दी तो कहीं पीटी टीम ने 3 सेकेंड में कमला-कृति बनाकर दिखा दी। जवानों ने आग के गोलों के बीच करतब दिखाए। सीएम ने उत्कृष्ट जवानों, सर्वोत्तम वाहिनी, सर्वश्रेष्ठ बाढ़ राहत दल, उत्कृष्ट खिलाड़ी, बेस्ट पुलिस मॉडर्न स्कूल और मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार और सम्मान प्रदान किया।

Similar News