प्रधान ने गरीब असहाय को बाँटे कम्बल

Update: 2022-01-04 14:58 GMT

कडाके की ठन्ड से बचाव के लिए जनप्रतिनिधियों ने सहयोग के हाथ बढा दिये हैं । ग्राम पंचायत ऊँचगाँव प्रधान राजेश कुमार चौहान ने ग्राम पंचायत के निवासी गरीबों को भीषण ठन्ड को देखते हुए बचाव के लिए मंगलवार को कम्बल वितरण किया जिससे लगभग 12सौ गरीब लाभान्वित हुए कम्बल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशहाली झलक रही थी कम्बल पाने वाले ग्रामीण गरीबों की जुबानी कि ग्राम पंचायत में कम्बल वितरण का आयोजन बहुत ही सराहनीय है।

Similar News