अखिल भारत हिन्दू महासभा के होने जा रहे 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर आज यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की अध्यक्षता में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा करते हुये उसे सफल बनाने के लिये कई कमेटियों को गठन कर पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गयी। प्रदेष अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुये बताया कि 22 दिसम्बर को पटेल पार्क कपूरथला में होने वाले इस अधिवेषन के दौरान निकलने वाली शोभा यात्रा की जिम्मेदारी प्रदेष अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदीप जायसवाल संभालेगें, जिनके सहयोग में बाईक एवं वाहनों की व्यवस्था गौरव शुक्ला चिकित्सा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष एवं अंशुमान त्रिवेदी प्रदेश अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ संभालेगें।
वहीं अधिवेशन में आने वाले अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था प्रदेष उपाध्यक्ष राम तिवारी को दी गयी है। इसके साथ ही सभी जिला अध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्ष के आने और ठहरने की जिम्मेदारी प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार सिंह देखेंगे। इसी तरह अधिवेषन की षोभा को बढ़ाने वाले मंच के संचालन का दायित्व प्रदेश संयोजक पंकज तिवारी संभालेगें। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ऋशि त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेषन के मिनट टू मिनट कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। जिसकी घोषणा भी जल्द कर दी जायेगी।