ठंड से बचने के लिए गौशाला में एसडीएम ने डलवाया अलाव

Update: 2022-01-24 13:30 GMT

मलिहाबाद के ब्लॉक की ग्राम पंचायत कसमंडी खुर्द में अस्थाई गौशाला में उप जिलाधिकारी मलिहाबाद हनुमान प्रसाद ने पहुंचकर ठंड से बचने के लिए जानवरों को अपने सामने अलाव जलवाए वैसे वहां पर त्रिपाल और टीनसेट से छाया किए हुए थे । परंतु उन्होंने पशुओं की स्थित को देखते

हुए उन्हें ठंड से बचाव के लिए अलाव जलवाए मौके पर ग्राम प्रधान सलीम को निर्देशित किया कि वह दिन में दो बार जरूर देखें ,और हिदायत दी कि समय पर पशुओं को चारा खाने के लिए मिलता रहे ।

Similar News