मलिहाबाद के ब्लॉक की ग्राम पंचायत कसमंडी खुर्द में अस्थाई गौशाला में उप जिलाधिकारी मलिहाबाद हनुमान प्रसाद ने पहुंचकर ठंड से बचने के लिए जानवरों को अपने सामने अलाव जलवाए वैसे वहां पर त्रिपाल और टीनसेट से छाया किए हुए थे । परंतु उन्होंने पशुओं की स्थित को देखते
हुए उन्हें ठंड से बचाव के लिए अलाव जलवाए मौके पर ग्राम प्रधान सलीम को निर्देशित किया कि वह दिन में दो बार जरूर देखें ,और हिदायत दी कि समय पर पशुओं को चारा खाने के लिए मिलता रहे ।