दुकानदार व ठेले वालों की ट्रैफिक जाम में अहम भूमिका

Update: 2021-10-12 13:00 GMT

ट्रैफिक जाम से जूझ रहा मुख्य बजार का पीपल चौराहा समेत मेंन बजार से घंटाघर आने जाने वाली सड़़क पर लगा रहता है लंबा गाड़ीयो का ट्राफिक जाम। ठेले वाले और दुकानदारों की अतिक्रमण में अहम भूमिका बाजार में ट्राफिक अतिक्रमण की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं वाहन मालिक मेन बाजार का रास्ता पूरा दिन इतना खचाखच भरा रहता है कि पैदल चलने वाले आम आवाम को भी जूझना पड़ रहा है इस भीषण ट्रैफिक जाम से आखिर कब लोगों को मिलेगी ट्राफिक व्यवस्था से राहत कप्तान सुजाता सिंह के निर्देशन के बाद भी नहीं मिली आम आवाम को ट्राफिक व्यवस्था से राहत फिलहाल ट्रैफिक इंचार्ज अनिल तिवारी की नज़र कब पड़ेगी मुख्य बाजार की सड़कों पर या ऐसे ही जूझना पड़ेगा लोगों को ट्रैफिक जाम की जहमत।

Tags:    

Similar News