एसपी ने पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च

Update: 2022-01-15 17:34 GMT

निगोहां लखनऊ।पुलिस अधीक्षक लखनऊ ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने शनिवार को सीओ सोमोनेन्द्र विश्वास व थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिहं के साथ निगोहां कस्बा सहित नदौली गांव में अर्द्वसैनिक व पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च कर मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से बिना किसी प्रलोभन में आए तथा बिना डरे, निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया।स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने, धमकाने व प्रलोभन देने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव में विघ्न पैदा करने वाले अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजनैतिक दलों के नेता व समर्थक आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन करें।


कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान के दिन बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की साथ ही कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करने को कहा।एसपी ने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले संवेदनशील एवं बरनेबिल पोलिंग बूथो पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन करने के साथ ही ग्रामीणो से हिस्ट्रीशीटर की वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।उन्होने थाना प्रभारी को अपराधियों व अराजकतत्वो के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।

Similar News