अखिल भारतीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी कल शनिवार को अयोध्या, काशी और विंध्याचल मिर्जापुर के लिये होंगे रवाना
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी कल शनिवार को अयोध्या, काशी और विंध्याचल मिर्जापुर के लिये रवाना हो रहे है। कार्यक्रम के मुताबिक कल अयोध्या में प्रातः 11 बजे तमिलनाडु से पहुंची छतरी यात्रा के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, उसके उपरान्त पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर काशी विश्वनाथ वाराणसी और विंध्याचल मिर्जापुर के लिये रवाना हो जायेगें। अपने प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिवेदी काशी विश्वनाथ और विंध्याचल के दर्शन करने के साथ-साथ हिन्दू महासभा के संगठनात्मक ढांचे की स्थिति और पार्टी के कार्यों पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा करेंगे। इससे पहले कल हनुमान छतरी यात्रा में शामिल होने के लिए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आत्माराम तिवारी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य विजय प्रकाश मानव, राष्ट्रीय प्रवक्ता करपात्री जी महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री दिवाकर विक्रम सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी सहित हिन्दू महासभा के अनेक बड़े नेता भी अयोध्या पहुंच रहे हैं। पार्टी कार्यालय के मुताबिक हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज कल 8 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में लखनऊ से अयोध्या तक निकाले जा रहे विशाल जुलूस के साथ अयोध्या पहुंचेंगे और हनुमान छतरी यात्रा का नेतृत्व करेंगे । राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदण्डी जी महाराज अयोध्या पहुंचकर यात्रा में शामिल प्रतिनिधियों को संबोधित कर उन्हे रामराज्य स्थापना का संकल्प दिलवाएंगे। हनुमान छतरी यात्रा 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे बिड़ला धर्मशाला से ढोल नगाड़ों के साथ आरंभ होगी और हनुमान गढ़ी के गद्दीनशींन महंत प्रेम दास महाराज जी को समर्पित की जाएगी । रामराज्य श्री हनुमान छतरी यात्रा संपन्न होने के बाद यात्रा में शामिल प्रतिनिधि श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला के दर्शन करेंगे हिन्दू महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष बबीता यादव ने कहा कि महिला सभा के कार्यकर्ताओं की टीम अयोध्या पहुंचने वाले नेताओं का अंगवस्त्र और पुष्पमाला से अभिनन्दन करेगी और हनुमान छतरी यात्रा में शामिल होगी ।