बलिया।नहर में मिला किशोरी का शव,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका।बताया जाता है कि बेल्थरा रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र अवाया के बगल में बह रही माइनर में एक 17 वर्षीय युवती का शव भोर में शौच आदि नित्य क्रियाओं के लिए निकले लोगों ने देखा । यह सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई। इसी बीच किसी ने उभांव पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष अविनाश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर और सी ओ रसड़ा को दिए। सूचना पाकर उक्त अधिकारी गण मौके पर पहुंच गए। मृतिका की पहचान थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी के रूप में हुई । इसी बीच सूचना पाकर युवती के परिवार के लोग भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। युवती के पिता ने बताया कि मेरी बेटी रात में खाना खाकर सोई थी । कब और कैसे वहां पहुंची इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं हुई। लोगों में चर्चा थी कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।उन्होने सभी बिंदुओं से जांच कर शीघ्र घटना का पर्दाफाश करने का निर्देश मातहतों को दिया।