स्थानीय क्षेत्र के ग्राम लोहरियाव में स्थित भटौली गोठवा साधन सहकारी समिति पर ताला जड़ दिया गया है। यह तालाबंदी पूरे प्रदेश भर में जारी हो गया है। यहां के सचिव नरसिंह बहादुर यादव ने बताया कि जिलाध्यक्ष कैलाशनाथ सिंह की अगुवाई में यह कार्य हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी दो प्रमुख मांगे हैं. वेतन बढ़ाया जाए और मंथली रूप से उचित ढंग से निर्धारण हो और पदोन्नत की जायए अन्यथा समिति पर ताला लगा रहेगा लेकिन सरकार इनकी मांगों को नहीं मान रही है।
किसानों को न खाद मिलेगा और न ही बीज मिलेगा। सामने रवि फसल की बुवाई है। ऐसे में यदि खाद व बीज नहीं मिले तो किसान मर जाएगा। सहकारी समिति के सचिव ने बताया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो यह प्रदर्शन और तालाबंदी उग्र हो जायेगा। ऐसे में किसान के पेट पर भी ताला लग जाएगा जिसका प्रभाव गांव जिलाए प्रदेश और पूरे भारतवर्ष पर पड़ेगा।