लखनऊ 27 दिसम्बर 2021 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को बुलंदशहर जिले में जन विश्वास यात्रा के दौरान आयोजित बुलन्दशहर, डिबाई व जहाँगीराबाद में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 की तर्ज पर ही योगी-मोदी की लहर चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साफ नीयत और सही विकास के सामने सपा, बसपा और कांग्रेस का छलावा टिक नहीं पाएगा। यूपी की जनता के मन और मत की दिशा स्पष्ट है और वह भाजपा के साथ है। उन्होंने दोहराया कि सबका साथ मिलने से ही सबका विकास होता है और बीते पांच सालों में यूपी की जनता ने ये अपनी आंखों से देखा है। फ्री बिजली-गैस कनेक्शन से लेकर आवास और मुफ्त अनाज तक, कहीं किसी से भेदभाव नहीं हुआ।