डीसीएम चालक पर कंबल डाल कर बदमाशों ने की लूट पाट

Update: 2022-01-18 17:54 GMT

कोतवाली क्षेत्र के बेहतानाला पुल के निकटलखनऊ- हरदोई मार्ग पर टिकैतगंज गांव के सामने तीन लुटेरों ने एक डीसीएम चालक को मारपीट कर उससे आठ हजार रुपये की नगदी व मोबाइल फोन लूट लिया।चालक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशो का पीछा कर एक बदमाश को पकड़ कर उसका वीडियो बनाकर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीड़ित की तहरीर पर काकोरी पुलिस ने मामला दर्ज कर वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए लुटेरे ने वायरल वीडियो के अनुसार अपना नाम रामनिवास निवासी जनपद हरदोई बताया और अपने दो साथियों का नाम बल्ला व जमशेर बताया।पीड़ित डीसीएम चालक शिवा श्याम के अनुसार घटना सुबह 5 बजे की है।डीसीएम का डीजल खत्म हो गया था।वह गाड़ी में डाल रहा था।कोहरे का काफी प्रभाव था।इतने में तीन लोग आकर उसके पास रुके और उसके ऊपर कंबल डालकर दबोच लिया वह कुछ समझ पाता इससे पहले तीनों उसको मारने पीटने लगे और आठ हजार रुपये की नगदी व मोबाइल फोन छीन लिया।शोर सुनकर गांव के लोग दौड़ पड़े और एक लुटेरे को दौड़ाकर दबोच लिया।तबतक दो पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए।ग्रामीणों के अनुसार पकड़े गए लुटेरा को उन लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था।प्रभारी निरीक्षक काकोरी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि डीसीएम चालक शाहपुर भमरौली थाना काकोरी निवासी शिवा श्याम की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।घटना के खुलासे को लेकर ग्रामीणों द्वारा वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।सभी बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।बदमाशों की पहचान हो गई है।घटना में कुल कितने बदमाश रहे यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।सम्भवता सभी बदमाश हरदोई जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं।जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।प्रभारी निरीक्षक ने किसी भी बदमाश के पुलिस हिरासत में होने से इनकार किया।

Similar News