निगोहां लखनऊ। निगोहां क्षेत्र के जमादार खेड़ा गांव में स्थित गांव के पूर्व प्रधान की इंटर लॉकिंग फैक्ट्री से रिक्शा ट्राली चोरी हो गई।वहीं सीसीटीवी में अज्ञात चोर चोरी करते हुए कैद हो गया।पूर्व प्रधान ने पूरे मामले की शिकायत निगोहां पुलिस से की है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस अज्ञात चोर का पता लगा रही है।
निगोहां इलाके की नटौली ग्राम पंचायत के मजरा जमादार खेड़ा गांव निवासी पूर्व प्रधान सज्जन सिंह ने बताया की गांव के किनारे उनकी इंटर लॉकिंग ईंट की फैक्ट्री है, शुक्रवार की देर रात लगभग 12:42 पर एक अज्ञात चोर उनका रिक्शा ट्राली चुरा ले गया, वहीं चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में चोर देखा गया है।
शनिवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पूर्व प्रधान ने निगोहां पुलिस को तहरीर दी है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।