शिया महाविद्यालय में तीन दिवसीय कोविड टीकाकरण (वैक्सीनेशन) कैम्प का आरम्भ

Update: 2021-11-11 13:17 GMT

शिया महाविद्यालय के डालीगंज परिसर में दिनांक 11.11.2021 से 13.11.2021 तक उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिल्वर जुबली, जगत नारायण रोड, लखनऊ) के द्वारा तीन दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण कैम्प का आरम्भ हुआ। कैम्प का उद्घाटन प्रो0 अब्बास अली मेंहदी (पूर्व कुलपति, इरा मेडिकल यूनिवर्सिटी, विभागाध्यक्ष बायोकेमेस्ट्री विभाग, के0जी0एम0यू0, लखनऊ) द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज शिया कालेज के सदस्य डॉ0 अनवर हसन रिज़वी, बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज शिया कालेज के सदस्य डॉ0 सरवत त़की, बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज शिया कालेज के सदस्य श्री कमर हुसैन (चन्दू), डॉ0 मोहम्मद मियाँ, प्राचार्य, शिया महाविद्यालय, उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिल्वर जुबली, जगत नारायण रोड, लखनऊ) की इंचार्ज डॉ0 प्रियंका यादव, डॉ0 अजीत, डॉ0 एजाज़ अतहर, इंचार्ज कामर्स फैकल्टी, डॉ0 शुएब अहमद, डॉ0 टी0एस0 नक़वी विभागाध्यक्ष, जन्तु विज्ञान, डॉ0 एम0 के0 शुक्ला, विभागाध्यक्ष गणित विभाग सहित भारी संख्या में अध्यापक एवं छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।

अपने उद्घाटन भाषण में प्रो0 अब्बास अली मेंहदी ने विस्तार से कोविड-19 के टेस्टिंग प्रक्रिया तथा वैक्सीन विकसित होने के प्रक्रिया को समझाया, उन्होने जोर देकर कहा कि वैक्सीन ही सबसे कारगर साधन है जिसके माध्यम से कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है और उसकी रोकथाम की जा सकती है। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि वैक्सीनेशन करा लेने का मतलब यह कभी भी नही है कि हम कोविड प्रोटोकाल का पालन न करें। मास्क लगाना और सामाजिक दूरी को हमें वैक्सीन लगवाने के बाद भी लागू रखना है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण (नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिल्वर जुबली, जगत नारायण रोड, लखनऊ) की इंचार्ज डॉ0 प्रियंका यादव ने शिया कालेज प्रबन्ध-तंत्र का धन्यवाद दिया कि उनके माध्यम से इस कैम्प का आयोजन हो रहा है।

इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी देते हुए कैम्प के संयोजक डॉ0 प्रदीप शर्मा ने बताया कि टीकाकरण कैम्प दिनांक 13.11.2021 तक जारी रहेगा। शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्र/छात्राओं ने स्वंय व अपने परिवार का अभी तक टीकाकरण नही करवाया है, वे आधार कार्ड के साथ महाविद्यालय आकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। कैम्प में कोवीशील्ड तथा कोवैक्सीन दोनों उपलब्ध रहेंगी।

Tags:    

Similar News