थाना हरदी अंतर्गत ग्राम जागीर निवासी विशाल सिंह ठाकुर पुत्र सत्य प्रकाश सिंह उम्र करीब 16 वर्ष अपने ट्रैक्टर से खेत पर धान का पुवाल लाने जा रहा था ट्रैक्टर पर उसका साथी ननकू पुत्र राम मिलन उम्र 13 वर्ष निवासी उपरोक्त थाना हरदी जनपद बहराइच बैठा हुआ था। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया जिससे चालक विशाल सहित ननकू उक्त ट्रैक्टर के नीचे ही दब गये। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों लड़कों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।