हल्द्वानी के इंदिरा नगर में रेलवे फाटक से लगे जंगल में बुधवार को नाबालिग लड़की का शव मिला है। मामला हत्या का लग रहा है। इस मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग 29 सितम्बर से लापता थी। नाबालिग बनभूलपुरा के मोहम्मदी चौकी की रहने वाली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर कुछ युवकों से पूछताछ की है।
आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग की गला दबाकर हत्या की गई है। हत्याकांड के बाद एसपी सिटी सहित पुलिस टीम मौके पर है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गौजाजाली के पास सीसीटीवी में लड़की को दिखे थे आरोपी।