कम्पोजित विद्यालय खड्सर और एकईल शिक्षा क्षेत्र पन्दह में मतदाता पाठशाला का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदाता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। बच्चों ने रैली निकालकर गांव-गांव में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। गांव के लोगों ने भी मतदाता पाठशाला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के साथ गांव के प्रधान ने भी सहयोग किया ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक बनाना है और यह बताना है कि लोकतांत्रिक देश में मतदान का कितना महत्वपूर्ण योगदान है। एसडीएम प्रशांत नायक ने बताया कि हर तहसील में मतदाता पाठशाला का आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग मतदान के प्रति जागरूक हो और अपने वोट के मूल्य को समझ सके।