पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Update: 2021-12-29 15:56 GMT

स्वतंत्र भारत सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने बुधवार को पोक्सो एक्ट सहित अन्य धारा में पंजीकृत अभियुक्तों को हुंडई कार सहित गिरफ्तार किया है । इस दौरान अभियुक्तों की कार को सीज कर अपनी हिरासत में ले लिया है ।

थाना बिजनौर प्रभारी राज कुमार सिंह के मुताबिक पोक्सो एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 695/21 धारा 354/363/एक्ट में वांछित अभियुक्तों में थाना बिजनौर के घसियारी मुहल्ले के कस्बा बिजनौर निवासी रवि कुमार पुत्र हरीश चन्द्र व इसी थाना क्षेत्र सैयद वा डा कस्बा बिजनौर निवासी हुमैर पुत्र स्वर्गीय सगीर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इन अभियुक्तों में बिजनौर के घसियारी मोहल्ला निवासी संजय पासी पुत्र कामता प्रसाद को चिन्हित स्थानों पर दबिश दी जा रही है । जो अभी फरार चल रहा है ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास हुंडई की क्रीटा कार भी बरामद की है । पुलिस ने बरामद कार को अपनी हिरासत में लेकर उसे सीज कर दिया है । अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

Similar News