मनरेगा के तहत कैटल शेड निर्माण मे लग मजदूर की पिटाई । आरोपी युवक के विरूद्ध ग्राम प्रधान ने दर्ज कराया मुकदमा
नगराम के शाह मोहम्मद पुर अपैया का मजरा इच्छा खेड़ा गांव मे पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत एक महिला के बन रहे कैटल शेड मे उसके ही बेटे द्वारा की गयी तोड़फोड़ का विरोध करने पर महिला के बेटे द्वारा मजदूर की पिटाई कर दी गयी जिससे उसका हाथ टूट गया । इस बाबत ग्राम प्रधान द्वारा युवक के विरूद्ध सरकारी काम मे बाधा तोड़फोड़ गाली गलौज सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
नगराम के शाह मोहम्मद पुर अपैया के मजरा इच्छा खेड़ा गांव मे ग्राम पंचायत द्वारा नंद किशोर का पत्नी राज कुमारी के जानवरों के लिए कैटल शेड का निर्माण कराया जा रहा है गांव का ही उमेश मजदूरी कार्य मे लगा था । सोमवार दोपहर बाद नंद किशोर का लड़का मां के कैटल शेड निर्माण को अपने हिस्से की जमीन बताकर काम रूकवाने पहुंच गया उसके द्वारा ईंटों के रोड़ा तोड़ने से मना करने पर मजदूर उमेश ने काम बंद नही किया तो संदीप गाली गलौज कर तोड़फोड़ करने लगा गलौज का विरोध करने पर नाराज संदीप ने लाठी ड़डे व इंटों से उमेश की पिटाई कर दिया । जिससे उसका हाथ टूट गया । प्रभारी निरीक्षक नगराम शमीम खान ने बताया कि ग्राम प्रधान शाह मोहम्मद पुर अपैया विनीत जायसवाल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी संदीप के विरूद्ध तोड़ फोड़ गाली गलौज सहित मारपीट की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है ।