फर्रुखाबाद ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि हमने जो जनता से वादे किए थे वह साढे साल में पूरे कर दिए हैं इसीलिए हमने जन विश्वास यात्रा के जरिए जनता को बता दिया है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वह किया उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता से लूटा हुआ पैसा अब दीवारों से निकल रहा है मुख्यमंत्री ने सपा बसपा तथा कांग्रेस पर भी तीखे हमले किए और बोले कि मालेगांव बम विस्फोट कांड में जिस तरीके से जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर निर्दोष लोगों को झूठा फंसाया गया है इसके लिए कांग्रेस देश की जनता से माफी मांगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां फर्रुखाबाद के क्रिस्चियन इंटर कॉलेज मैदान पर 196 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया उन्होंने उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है और आप जनता को हम डबल राशन भी दे रहे हैं इसीलिए हम हमने जो पहले वादे किए थे वह पूरे किए अब दोबारा सरकार के लिए हम जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं एक बार हम पर फिर विश्वास करें, हम पहले की तरह दोबारा भी खरे उतरेंगे भाजपा ने जो कहा वह लागू किया।
उन्होंने अपराधियों को ललकारते हुए कहा कि हमने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध और अपराधियों को उनके स्थान पर पहुंचा दिया जिसने जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा लूटा था हमने उनसे एक एक पाई वसूली और उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा दिया।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में गांव गरीब और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया गन्ना किसानों की बकाया धनराशि का शत प्रतिशत भुगतान किया गया है, इसके साथ ही 45लाख गरीबों को आवास दिए गए तथा दो करोड़ 61 लाख परिवारों को शौचालय दिए गए हैं इसके साथ ही प्रत्येक गांव में एक सामुदायिक शौचालय बनवाया गया उसके रखरखाव की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूह की एक महिला को दी गई है जिससे कि उसे रोजगार मिलेगा और वह आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
उन्होंने कहा कि हमने रसोइयों का मानदेय भी बढ़ाया है अब प्रत्येक माह ₹2000 के साथ एक साल में दो साड़ी तथा एप्रिन की धनराशि रसोईया के ही खाते में जाएगी ।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं का नाम लिए बगैर कहा कि हमने बिना भेदभाव के युवाओं को नौकरी दी पहले नौकरी देने में चाचा ताऊ पूरा कुनवा प्रदेश में वसूली करते थे लेकिन हमारी सरकार में ऐसा नहीं हुआ ।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भी आवाहन किया कि अब आपकी बारी है 31 दिसंबर को सम्मेलन में आप लोगों का भी मानदेय बढ़ाया जाएगा, ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा बहू ए एन एम ने जो सेवाएं दी हैं वह काबिले तारीफ थी कोरोना वायर्स के रूप में उन्होंने बड़ा कार्य किया है इसके लिए इनका हम मानदेय भी बढ़ाएंगे।
पूरी दुनिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के कोरोना प्रबंधन की सराहना की है।
स्थानीय नेताओं की मांग पर उन्होंने कहा कि हम गंगा एक्सप्रेसवे के लिए एक लिंक मार्ग अवश्य देंगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जनता की बहुप्रतीक्षित राम मंदिर की मांग को पूरा किया और अब अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि हम से पहले एक सरकार थी जिसने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थी ,लेकिन हमने अयोध्या में फूल बरसाए हैं ।
26 मिनट के भाषण में उन्होंने दोबारा भी जन विश्वास यात्रा के जरिए सरकार बनाने की बात दोहराई इसके बाद वह जन विश्वास यात्रा के रथ पर सवार हो गए और क्रिश्चियन कॉलेज के मैदान के अंतिम छोर तक गए।