कोरोना केस बढ़ने से अलर्ट हुई योगी सरकार, कहा दुकानें और बाजार अपने समय पर बंद हो जाएं
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू सख्त होगा। केरल और महाराष्ट्र में अचानक कोरोना केस बढ़ने से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट हो गई है। गुरुवार को टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने कहा कि हर हाल में दुकानें और बाजार अपने समय पर बंद हो जाएं।
आपको बता दें कि, प्रदेश में अलीगढ़, औरैया, बदायूं, गोंडा, उन्नाव, हमीरपुर, देवरिया, फर्रुखाबाद, हरदोई, बिजनौर, एटा, शाहजहांपुर, फतेहपुर, महोबा, संत कबीर नगर और कानपुर देहात में कोरोना के सक्रिय मामले शून्य हैं, यानी यहां पर कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नही हैं।
लखनऊ के एसजीपीजीआई निदेशक डॉ आरके धीमन ने कहा, CAB यानी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर से ही कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में लाया जा सकता है। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी भी बरकरार है। आने वाले 2 सप्ताह बेहद अहम हैं।
बता दें कि, यूपी में अभी 4.7 फीसदी लोग वैक्सीनेटेड हो सके हैं। 24 घंटे में 2,16, 629 सैंपल टेस्ट किए गए है । अब तक कुल 7.10 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी दर 98.6% है, जबकि बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.01% फीसदी रही है।