अनुपूरक बजट प्रस्तावो को लेकर कैबिनेट बैठक करेगे योगी

Update: 2021-08-18 15:58 GMT

योगी आदित्यनाथ सरकार बुधवार को विधानमंडल में वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला और इस कार्यकाल का अंतिम अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है। अनुपूरक बजट का आकार करीब 35 हजार करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। आज पेश होने वाले बजट में काशी, अयोध्या और गोरखपुर के विकास को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता भी देखने को मिलेगी। मानसून सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज दोपहर साढ़े 12 बजे विधानमंडल में अनुपूरक बजट पेश करेंगे।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले विधानमंडल में पेश होने वाला ये बजट काफी अहम माना जा रहा है। इस अनुपूरक बजट में सरकार की प्राथमिकताओं और तैयारियों की प्लानिंग देखने को मिलेगी। चुनाव से पहले सरकार अनुपूरक बजट के माध्यम से विकास की योजनाओं को रफ़्तार देने की कोशिश में है।

बता दें कि , अनुपूरक बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 10 बजे कैबिनेट की अहम बैठक होगी। इस बैठक में अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।

Tags:    

Similar News