भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुआ स्पाइक मिसाइल अब दुश्मन के टैंक की बैंड बजा देगा।हाल ही में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर जब तनाव बढ़ा है तो पाकिस्तानी सेना ने अपने टैंक तैनात कर दिए थे और काफी आक्रामक रुख में आ गया था।
पाकिस्तानी सेना की ट्रेनिंग तैनाती के तोड़ के लिए भारत के पास इस तरह की कोई गाइडेड मिसाइल नहीं थी जिसे इस्तेमाल किया जा सके।सेना ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए तत्काल प्रभाव से 210 स्पाइक मिसाइल की खरीदारी की और इसके साथ 12 लांचर भी लिए गए।
स्पाइक मिसाइलों को बैंक का दुश्मन कहा जाता है और इसे कहीं से भी छोड़ा जा सकता है यह लाइन आफ कंट्रोल के काफी नजदीक जाकर किसी सैनिक के द्वारा भी छोड़ा जा सकता है इसकी रेंज 4 किलोमीटर है और एक बार चला दे ने भी अपने लक्ष्य से भटकता नहीं है।
भारतीय सेना के स्पाइक मिसाइल के परीक्षण से पाकिस्तान में खलबली होगी और वह अपनी बैंकों को बचाने के लिए किसी दूसरे पॉलिसी को बनाने को मजबूर हो जाएंगे।