सूक्ष्म ,लघु व्यापारी उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते है

Update: 2020-07-03 07:50 GMT

      सूक्ष्म,लघु

एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा विकसित उद्यम पंजीकरण पोर्टल आज से चालू

हो गया है। उद्यमों के वर्गीकरण एवं पंजीकरण की नई प्रक्रिया 26 जून, 2020 को पहले ही घोषित की गई अधिसूचना के अनुरूप शुरू हो गई है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल https://udyamregistration.gov.in

को शुरू करने के साथ ही एमएसएमई मंत्रालय ने सुविधा के लिए चैंपियंस

कंट्रोल रूम और डीआईसी में एकल खिड़की प्रणाली की भी व्‍यवस्‍था की है।

      मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि इस नई पंजीकरण प्रक्रिया से 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' यानी

कारोबारी सुगमता को बढ़ावा मिलेगा और इससे लेनदेन के समय एवं लागत में कमी

आएगी। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस पोर्टल के अलावा कोई अन्य निजी

ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रणाली, सेवा, एजेंसी या व्यक्ति एमएसएमई पंजीकरण करने के लिए अधिकृत है।

Similar News