टैक्स में राहत पहले से सस्ता होगा होटल में रुकना

Update: 2019-09-21 08:44 GMT


विजयंका यादव 
शुक्रवार का दिन भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहतरीन रहा है.  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स में राहत की घोषणा की वहीं शाम जीएसटी काउंसिल की बैठक में भी कई प्रावधान किये गए. आर्थिक सुस्ती से  रही अर्थव्यवस्था को इन कदमों से काफी मदद मिलने की उम्मीद है. इससे देश में रोजगार के मौके बढ़ेंगे.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि सामान की पैंकिंग में इस्तेमाल होने वाले पॉली थैलियों-बोरियों पर 12% की दर से जीएसटी लगेगा. काउंसिल की 37वीं बैठक में के बाद विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं पर नई दरों का ऐलान हुआ है।

Similar News