IND vs SA 2nd T20I: विराट की अर्धशतकीय पारी से टीम इंडिया ने चखा जीत का स्वाद

Update: 2019-09-19 05:05 GMT

सृष्टि पांडेय

विराट कोहली ने मोहाली में अर्धशतकीय पारी (72) खेलने के साथ साथ ही टीम इंडिया को जीत भी दिलाई और खुद को साबित भी किया, बता दें की टीम इंडिया 7 विकेट से जीती है कोहली ने नाबाद 72 रन (52 गेंद, चार चौके और तीन छक्के) खेलते हुए टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट की आसान जीत दिला दी. विराट ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 22 वां अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया की जीत को लगभग एकतरफा बना डाला.[19/09, 09:16] +91 80813 68767: फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री बनीं विश्व शांति दूत, करेंगी शांति का प्रचार

Similar News