पुलिस मुठभेड़ में रेप का आरोपी गिरफ्तार, दरोगा भी घायल , चल रहा है इलाज

Update: 2020-09-15 14:27 GMT

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में इमलिया सुल्तानपुर के एक गांव में  सौच के लिए गयी एक लड़की के साथ हुई बलात्कार की घटना में यूपी पुलिस ने आज कारवाई करते हुए आरोपी  को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिए है \ पुलिस का कहना है की गिरफ्तारी के लिए गयी टीम पर हमला कर दिया गया जिसमे  चौकी इंचार्ज काजी कमालपुर घायल हुए हैंऔर आरोपी के भी पैर में गोली लगी है \


एएसपी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि काजी कमलापुर चौकी इंचार्ज शशांक पांडे फोर्स के साथ दबिश में थे। दावा है कि इमलिया सुल्तानपुर के हाजीपुर निवासी गैंगरेप आरोपी आसिफ का सामना हुआ। आसिफ ने पुलिस फोर्स पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने खुद को बचाती हुए जवाबी हमला किया, जिसमें 20 साल के आसिफ के पैर में गोली लग गई। दरोगा शशांक पांडे को भी चोट आई है।


अफरातफरी के बीच रात 2.50 पर इमलिया सुल्तानपुर पुलिस ने आसिफ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज हुआ। एएसपी का कहना है कि पुलिस पार्टी पर किए गए हमले के कारण गैंगरेप आरोपी पर दूसरा अभियोग दर्ज किया जा रहा है।


शौच के लिए गई थी नाबालिग युवती

नाबालिग युवती जब सौच के लिए गयी थी तो इन लोगो ने उनके साथ न सिर्फ बलत्कार किया बल्कि बाद में उसका विडियो भी वायरल कर दिया जिसके बाद कारवाई करते हुए पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया \




 



Tags:    

Similar News