कलयुग में पहली बार बनारस में किन्नर समाज ने अपने पितरों को किया पिंड दान
किन्नर समाज ने अपने पितरों को किया पिंड दान
समाज से दूर रहने वाले किन्नर समाज आज अपने ही समाज के लोगों को याद करते हुए वाराणसी के पिशाच मोचन कुंड पर पिंडदान किया और अपने पितरों को याद किया आपको बता दें कि ऐसी मान्यता है कि पिंड दान करने से परिवार ने सुखशांति की प्राप्ति होती है और पित्र भी खुश रहते हैं पिंडदान की मान्यता है कि बिहार के गया और यूपी के काशी में श्राद्ध के लिए विभिन्न प्रदेशों से लोग आते हैं