मासूम की जान बचाने वर्दी पहने ही नाले में कूद पड़े राम वृक्ष यादव....

Update: 2020-10-09 14:23 GMT


यातायात की व्यवस्था को संभालने के साथ ही देवरिया में उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव ने मानवता की बड़ी मिसाल पेश की है। बहनों से साथ जा रहा एक मासूम पांव फिसलने के कारण गहरे नाले में गिर गया। इसकी जानकारी होने पर वहां से गुजर रहे यातायात उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव ने नाले में छलांग लगा दी और मासूम को बाहर निकाला। सब इंस्पेक्टर की इस बहादुरी पर यूपी पुलिस ने भी उनकी प्रशंसा की है। यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर राम वृक्ष की पीठ थपथपाते हुए लिखा, "हम ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव को सलाम करते हैं कि अपनी ड्यूटी से परे जाकर उन्होंने एक सीवर से 8 साल के बच्चे को बचाया। डीजीपी यूपी टीएसआई रामवृक्ष यादव के लिए अपनी प्रशंसा की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं।"

देवरिया में यह घटना गुरुवार रात की है। बहनों के बाजार जा रहे मासूम का सड़क पर पांव फिसला और वह गहरे नाले में जा गिरा। इसके बाद बहनों ने भाई को नाले में डूबता देखकर शोर मचाया। वहां पर काफी लोग थे, इसी बीच यातायात उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव वहां पहुंचे और वर्दी पहने ही नाले में छलांग लगा दी। मासूम को वह नाले से बाहर निकाल कर लाए और नहलाया। इसके बाद पड़ोस के डॉक्टर के पास ले जाकर प्राथमिक उपचार कराने के बाद बहनों के साथ घर भेजा।

अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News