हाथों में तख्तियां लेकर बनारस के सड़क पर उतरे बुनकर...

Update: 2020-10-17 17:19 GMT

वाराणसी में फ्लैट रेट पर बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित बुनकर गुरुवार से अपनी मशीनें बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं वैसे तो हड़ताल प्रदेश स्तरीय है लेकिन इसका ज्यादा असर वाराणसी में देखने को मिल रहा है यहां फ्लैट रेट समेत तीन मांगों को लेकर बुनकर समाज के लोगों ने अपनी मुर्री बंद के आह्वान पर हैंडलूम और पावरलूम बंद कर दिए हैं.


गुरुवार से शुरू हुए हड़ताल के क्रम में आज शनिवार को भी बुनकरों ने वाराणसी के बजरडीहा क्षेत्र में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान बुनकरों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. इस दौरान बुनकर हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिस पर फ्लैट रेट लागू करो, सरकार की वादाखिलाफी नहीं चलेगी आदि नारे लिखे हुए थे.

बुनकरों ने कहा सरकार कर रही सौतेला व्यवहार...

फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे बुनकरों ने कहा कि सरकार गरीब बुनकरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. बुनकरों ने आगे कहा कि सरकार हम लोगों को सिर्फ झूठा आश्वासन दे रही है हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि जिस तरह बुनकरों को 2006 से फ्लैट रेट पर बिजली मिलती थी,वह जारी रहे. हम बुनकर समाज के लोग तो यहां तक सरकार से बोल रहे हैं कि फ्लैट रेट अगर पहले के मुकाबले कम है तो उसे बढ़ा ले.

बुनकरों ने आगे कहा कि सरकार हम लोगों के लिए 15 दिन में नई योजना लाने वाली थी,लेकिन डेढ़ माह बीतने के बाद भी सरकार की तरफ से बुनकरों के लिए कोई नई योजना नहीं लाई गई. सरकार हम बुनकरों के साथ सिर्फ वादाखिलाफी कर रही है और इस वादाखिलाफी का बुनकर समाज पुरजोर विरोध करता हैं.

Similar News