आम आदमी पार्टी ने बुनकरों के मुर्री बंद हड़ताल का समर्थन किया

Update: 2020-10-27 13:18 GMT

आम आदमी पार्टी विधानसभा शहर दक्षिणी के सभी कार्यकर्ताओं ने शहर में और पूरे प्रदेश में चल रहे बुनकरों के मुर्री बंद हड़ताल का समर्थन किया। बुनकरों के समर्थन में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें बुनकरों के फ्लैट रेट के मांग को उचित ठहराते हुए उनके समस्त मांगों को बिना शर्त पूरा करने की मांग के साथ आप कार्यकर्ताओं ने शास्त्री घाट पर एक दिवसीय धरना भी किया। इस समस्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दक्षिण विधानसभा प्रभारी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री मनीष गुप्ता जी ने बुनकरों की मांग को जायज ठहराते हुए सरकार से मांग की कि बुनकर अपने लिए कोई बहुत बड़ी मांग नहीं कर रहे हैं बुनकर मूलतः मजदूर हैं और अगर सरकार ने व्यवसायिक दर से बिजली का बिल वसूलना शुरू किया तो कई बुनकरों को अपनी मशीनें बंद करनी पड़ेगी और वे भूखमरी की कगार पर आ जाएंगे। बुनकरों की आर्थिक स्थिति पहले से ही काफी खराब हालत में है ऐसे में यह व्यवसायिक बिजली का बिल उन्हें और भी बुरे हालात में पहुंचा देगा। जिला सोशल मीडिया प्रभारी सरोज शर्मा जी ने कहा कि यदि सरकार बुनकरों की मांग को नहीं मानती है तो आम आदमी पार्टी प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी। कार्यक्रम का आयोजन कर रहे दक्षिणी विधानसभा के अध्यक्ष श्री सौरभ यादव का कहना है कि बुनकर शहर और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एक बहुत बड़ा भूमिका अदा करते हैं। सौरभ यादव का कहना है कि शहर की एक बहुत बड़ी आबादी इस पेशे से जुड़ी हुई है और अपने साथ साथ शहर के और व्यवसाय व्यवसाय को भी सहारा देती है साथ ही साथ और भी कई छोटे-मोटे कारोबारी इन बुनकरों के मोहल्ले में अपनी रोजी रोटी की व्यवस्था कर पाते हैं व्यवसायिक बिल थोपे जाने पर न सिर्फ बुनकर ही बर्बाद होंगे बल्कि शहर की बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था पूरी तरह तबाह हो जाएगी और बहुत सारे लोग भूखमरी को मजबूर हो जाएंगे। कार्यक्रम में प्रमुख नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभा रहे श्री विनोद कुशवाहा जो कि खुद एक बुनकर हैं उनका कहना है कि सरकार बिल्कुल तानाशाही रवैया अपना रही है सरकार को बुनकर और उनके परिवारों की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। अगर सरकार ने फ्लैट रेट को यथावत नहीं रखा और व्यवसायिक बिजली दर को लागू किया तो बुनकर जो पहले से ही तंगहाली में जी रहे हैं अब और भी ज्यादा परेशान हो जाएंगे। विनोद कुशवाहा ने यह भी कहा कि बुनकर किसी खास समुदाय से नहीं आते बल्कि बल्कि शहर की समस्त जनसंख्या का एक बहुत बड़ा हिस्सा इस पेशे से जुड़ा हुआ है और सभी के ऊपर इसका बहुत बुरा असर होने वाला है। कार्यक्रम का संचालन दक्षिणी विधानसभा के महासचिव सचिन जैन एवं सचिव जुबेर अहमद ने किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के तमाम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे और अपने अपने वक्तव्य प्रस्तुत कीजिए उपस्थित कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से निम्न

Similar News