स्कूटी से टकराकर बुलेट दो टुकड़ो में विभाजित , कोई हताहत नहीं

Update: 2020-11-23 08:14 GMT


एक बड़े ही अजीबो गरीब हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और बुलेट की पोल खुल गयी \ भरी भरकम बुलेट से स्कूटी टकराई और सड़क पर बुलेट के दो टुकड़े हो गए \ और ये कोई फ़िल्मी सीन नहीं है वाराणसी में सारनाथ के पास संग्रहालय से रिंग रोड तक लगातार हो रही दुर्घटना ने सभी का ध्यान खींचा है \

रविवार को दोपहर २.३० बजे रिंग रोड की तरफ से सारनाथ संग्रहालय तिराहे की तरफ से आ रहे स्कूटी सवार ने अपने आगे जा रहे बुलेट मोटर साइकिल को ओवरटेक किया और अनियंत्रित होकर बुलेट से जा टकराया \

टक्कर इतनी तेज थी की दोनों वाहनों के परखच्चे हो गए पर गनीमत की बात थी की किसी को गंभीर चोट नहीं आयी \



Similar News