सैय्यद हसन अंसारी शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नियुक्त

Update: 2020-12-02 13:15 GMT

नवनियुक्त शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद हसन अंसारी को उनके आवास पर बधाई देने वालो का ताता लगा रहा । जिसमे सबसे प्रमुख बात ये थी कि बुनकर बिरादराना तंजीम चौदहों के सरदार हाजी मक़बूल हसन साहब भी अपने काबीना के सदस्यों के साथ उनको बधाई देने पहुचे । इस मौके पर हाजी सरदार मक़बूल हसन साहब ने कहा कि दो माह पूर्व मुझसे मिलने जब उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी आये थे तब मैंने उनसे कहा था कि शहर कोंग्रेस कमेटी को बैलेंस बनाने के लिए आप को माइनारिटी से भी एक उपाध्यक्ष देना चाहिए । तो उन्होंने मेरी बातों को मानते हुए एक पुराने कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता सैयद हसन अंसारी को उपाध्यक्ष बनाया है मैं प्रदेश अध्यक्ष जी का सुक्रिया अदा करता हु और उम्मीद करता हु की सैय्यद हसन अंसारी कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे हम सब की दुआएं इनके साथ है इस मौके पर सरदार साहब ने सैय्यद हसन को साल ओढ़ा कर मुबारकबाद दी । बधाई देने वालो में हाजी वहीद अंसारी । हाजी रिज्वानुल्लाह । पार्षद तुफैल अंसारी । पार्षद अफ़ज़ाल अंसारी । पार्षद ओकास अंसारी । हाजी अब्दुल हई । मौलाना अब्दुल अजीज । सोएब अंसारी । हाजी अब्दुल हमीद । सरदार अब्दुल रहीम । हाजी अब्दुल लतीफ आदि लोग मौजूद थे ।

Similar News