व्यापारी नेता के घर में घुसे बदमाश, चल रही शिनाख्त

Update: 2020-12-13 13:54 GMT

....

व्यापारी नेता संजय गुप्ता के मकान में शनिवार रात तीन बदमाश घुसे और वहां शराब पी रहे थे। वह

शादी समारोह से वापस आये तो उन्हें देखकर शोर मचाया। इसपर दो बदमाश फरार हो गए जबकि उन्होंने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वे घर में किस इरादे से घुसे थे।

व्यापारी नेता संजय गुपता का हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित डामण्ड अपार्टमेंट में फ्लैट नम्बर-208 है। शनिवार शाम वह किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए थे। जब वह घा वापस लौटे तो ताला खोलकर अन्दर घुसते ही उन्होंने देखा कि तीन बदमाश उनके घर में वे जो शराब पी रहे

थे। यह देख वह घबरा गए। उन्होंने शोर मचाया तो दो बदमाश भागने में सफल हो गए, जबकि एक बदमाश को दबोच लिया। इस बीच शोर-शराब सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाश व उसके साथियों के बारे में पता कर रही है।

शिवांग

Similar News