किसान आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस बल रहा तैनात.....

Update: 2020-12-15 09:00 GMT


किसान आंदोलन को लेकर सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी के ठाकुर द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ के समस्त अधिकारियों के साथ मीटिंग की जिसमें लखनऊ कमिश्नर ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। किसान आंदोलन को लेकर

किसानों द्वारा सोमवार को अपना कृषि कानून को लेकर विरोध दर्ज कराने सड़कों पर निकलना था। जिसको दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा रविवार की रात कमिश्नरेट लखनऊ के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया था।

मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर लखनक द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इनोजामात करते हुए कमिश्नरेट लखनऊ के समस्त राजपत्रित अधिकारियों को विशेष सतर्कता

सुरक्षा- व्यावस्था बरतने के लिए निर्देशित किया गया।

बता दें कि सोमवार को सुबह से ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के लोग निकले पैदल मार्च पर निकले थे। किसान आंदोलन को लेकर चिनहट के ग्रामीण क्षेत्र की तरफ से किसान लखनऊ आ रहे थे। जिसकी जानकारी लगते ही आनन-फानन में मौके पर चिनहट पुलिस पहुंची पुलिस ने देवा रोड को ब्लॉक कर किसान यूनियन के लोगों को रास्ते में ही रोक

लिया। कांगनहत 6 के धावा गांव से जिलाधिकारी कार्यालय लखनऊ के लिए किसान निकले थे। इसमें 50 से ज्यादा किसान यूनियन के लोग शामिल थे।

शिवांग

Similar News