एमएलसी चुनाव में जीत के बाद विपक्षियों द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को दी जा रही है जान से मारने की धमकी

Update: 2021-01-30 14:45 GMT



को जान से मारने की नियत से भट्टी लोहता स्थित कैंप कार्यालय पर असला धारियों द्वारा सपा जिला अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी गई साथ ही उनहे भद्दी भद्दी गालिया भी दी गई l मामला रात 11:30 बजे का है l जब दो स्कॉर्पियो से कुछ असलहा धारी अज्ञात व्यक्तियों ने लोहता स्थित पार्टी कैंप के बाहर आकर जिलाध्यक्ष को गाली देना शुरू किया और असलहा लहराते हुए जोर से चिल्लाकर जिलाध्यक्ष को मारने की धमकी दीl चुकी जिला पंचायत चुनाव नजदीक है जिसमें सपा भारी मात्रा में अपनी जीत दर्ज कराने की कोशिश में हैl साथ ही सपा इस ग्राम पंचायत चुनाव में अपनी जीत का झंडा न गाड़ सके इसके लिए विपक्षी सपा के कार्यकर्ताओं पर अपना दमनकारी नीति लागू कर रहे हैं तथा प्रत्येक पद पर रुकावट का काम कर रहे हैंl

मौके पर जिला मुख्यालय एस .एस .पी . कार्यालय पहूचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, एमएलसी, पूर्व विधायक आदि सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर एसपीआरए को ज्ञापन सौंपा साथ ही अभियुक्तों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज होने की मांग की और जिलाध्यक्ष को सुरक्षा मुहैया कराने की मांगकी

Similar News