वाराणसी आज -2021प्रातः बेनियाबाग तिराहे पर रविकान्त विश्वकर्मा - पुर्व पार्षद समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में राहगीरों को झुनझुना वितरण किया गया । क्योंकि वित्तमंत्री भारत सरकार द्वारा अभूतपूर्व आम बज़ट 2021- 22 का आश्वासन देकर निराशा जनक व छलावा भरा बज़ट दिया गया है* ।
*रविकान्त विश्वकर्मा ने कहा कि.. वित्तमंत्री जीतना ज़्यादा बोलतीं है , उतना ही उलझाती हैं । कोरोना के बाद सबसे ज़्यादा हालात ख़राब मध्य वर्गों का ही हुआ । इसलिए एम० एस०एम० ई० के लिये काफ़ी कुछ करना चाहिये था । जो कि नहीं किया गया।जो भी हुआ बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिये हुआ।
सन्दीप मिश्रा जी ने कहा कि. बज़ट में बार बार आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया जा रहा है । पर मेरे विचार से आज सभी लोग आत्मनिर्भर हो गये हैं । क्योंकि बिना नोकरी के सब अपना ख़र्च ख़ुद ही चला रहें है।
दीपचन्द गुप्ता जी ने कहा कि किसी भी स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया गया हैं । बेरोजगारी , स्वास्थ और अर्थव्यवस्था पर कोई विशेष बात नहीं किया गया । डीज़ल और पेट्रोल पर सेस टेक्स लगा देने के कारण महंगाई और बढ़ेगी जिसके कारण आम आदमी को परेशानी होगी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से रविकान्त विश्वकर्मा, संदीप मिश्रा, दीपचन्द गुप्ता, ज़ीशान अंसारी, रजत श्रीवास्तव, निसार अहमद, शैफ खान, भगवान दास , जन्नत भाई , बाबू यादव , अमन खान आदि लोग शामिल रहें ।