राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर कृषि बिल वापस करने के लिये किसानों के समर्थन में आज 5 फरवरी ग्राम खुटहा थाना चोलापुर विधानसभा अजगरा वाराणासी में किसान जागरूकता अभियान चलाया गया
अध्यक्षता उर्मिला राजभर ने किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह सुभासपा ने बताया कि अभी पुर्वांचल का किसान कृषि बिल से नुकसान को नही समझ पा रहा है आज सुभासपा यूपी के 5000 गांवों में किसान जागरूकता के लिये बैठक कर रही है, आजादी के बाद पहली बार किसानों को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का यह बिल है, जबकि किसान प्रधान देश मे किसानों को अपना अन्न कही भी किसी रेट में बेचेने का अधिकार रहा है, लेकिन अन्नदाता को ही मजदूर बनाकर उनकी जमीन में मजदूरी कराने वाला बिल है, जिसका विरोध सुभासपा करती आ रही है ।
मांग करते है कि किसानों की आजादी रहनी चाहिय, किसानों को 5000 प्रति महीना पेंसन मिलना चाहिये, किसानों को 0 प्रतिसत पर लोन भी मिलना चाहिये, किसानों को खेती के लिय 5 हॉर्स पवार बिजली मिलनी चाहिय, किसान बीमा होनी चाहिये।
शशिप्रताप सिंह ने बताया कि
06 फरवरी को किसान नेताओ के आह्वान पर 12बजे से 03 बजे तक चक्का जाम कार्यक्रम में पार्टी के नेता जगह जगह चक्का जाम करेगे।
बैठक में मंडल अध्यक्ष रमेश राजभर, उर्मिला राजभर, लालबहादुर राजभर, सांचु राजभर, सुमित राजभर, जागेश्वर राजभर, छेड़ीलाल यादव, प्रेमचंद्र मौर्या, जियालाल राजभर, अनित राजभर, डॉ बसंत राजभर, आदि लोग रहे।