राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि देने में दिखी गंगा जमुनी तहजीब की झलक
वाराणसी। आज वाराणसी में स्ट्रीट वेंडरों ने राम मंदिर निर्माण में अपने 1 दिन की आमदनी को समर्पण राशि में देने का कार्य किया।
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी ने स्ट्रीट वेंडरों से मुलाकात की और राम मंदिर निर्माण में स्ट्रीट वेंडरों द्वारा दी गई समर्पण राशि की सराहना भी की।
वही आपको बता दें कि लगातार राम मंदिर निर्माण में वाराणसी से समर्पण राशि देने का क्रम जारी है ।
ऐसे में आज स्ट्रीट वेंडरों ने भी भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए हिंदू- मुस्लिम भाइयों ने राम मंदिर निर्माण में समर्पण राशि देने का कार्य किया और अयोध्या के अंदर भव्य मंदिर निर्माण अपना सहयोग देने का कार्य किया।