लखनऊ के फाइव स्टार होटल कम्फर्ट इन की छत पे रखे लकड़ी के काउंटर में लगी आग। अग्निकांड और बगल में पेट्रोल पंप होने से आसपास के लोगो मे अफरातफरी। लोगों ने आनन-फानन में दी पुलिस व फायर स्टेशन को दी सूचना। हालांकि फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही आग ने पा लिया था काबू। आप को बता दे कि शॉर्ट सर्किट के चलती लगी थी आग। खबरों की माने तो इससे किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन होटल का काफी नुकसान हो गया है।
अदिती गुप्ता