लखनऊ विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय केके श्रीवास्तव मेमोरियल इंटर सेमेस्टर मूट कोर्ट प्रतियोगिता का प्रारंभ 26 फरवरी को हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी रहे एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह एवं विधि संकाय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय गोस्वामी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के आगाज में उपस्थित अतिथियों शिक्षकों एवं छात्रों का अभिवादन किया गया। मूट कोर्ट असोसिएशन की संयोजक प्रोफेसर विनीता काचर ने अपने शब्दों से छात्रों का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि सतीश चंद्र द्विवेदी जी ने मंच पर आकर छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने अशोक कुमार की एक फिल्म का भी जिक्र किया। यह भी बताया कि कैसे एक एक शब्द की व्याख्या से वकालत में हम अपनी तर्कशक्ति को नया आयाम दे सकती हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाशंकर सिंह ने मंच पर आकर छात्रों को आत्मविश्वास का महत्व समझाया और अपने छात्र जीवन के बारे में भी बताया। ततपश्चात प्रोफेसर वी.जी. गोस्वामी ने छात्रों से ज्ञानपूर्ण बातें साझा करी। उन्होंने अतिथियों शिक्षकों एवं मौजूद छात्रों की प्रशंसा करी।
छात्रों को वकालत की शुरुआत जिला न्यायालय से करने की भी सीख दी। उन्होंने अपने अंतरंग मित्र के.के. श्रीवास्तव को याद किया और उनकी प्रशंसा में चंद शब्द कहे। धन्यवाद करते हुए उन्होंने सभी छात्रों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। उसके पश्चात रिसर्चर टेस्ट का आयोजन किया गया जिसका परिणाम 28 तारीख को घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत गाकर किया गया।
अराधना मौर्या