भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर रावण पहुंचे वाराणासी

Update: 2021-02-26 15:45 GMT



चंद्रशेखर रावण 27 फ़रवरी को रविदास जयंती पर, सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पर टेकेंगे मत्था |रावण ने कहा कि रविदास जयंती पर हर साल आते हैं शीश नवाने |

रावण ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए अपने कार्यकर्ताओं से तैयारियों को लेकर करेंगे चर्चा |राहुल गांधी के उत्तर दक्षिण वाले बयान पर कहा कि कौन हैं राहुल गांधी, ये सवाल कांग्रेस के नेताओं से पूछिये |मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ जी अब आराम कर रही हैं, क्योंकि अब भतीजे सब काम कर रहे हैं |

मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बुआ जी अब शांति रखें क्योंकि भतीजे सब क्रांति करने के लिए तैयार है और जो जिस भाषा में समझायेगा उसे उसी भाषा में जवाब दिया जायेगा |रावण ने कहा कि उत्तर प्रदेश की इस सरकार में दलितों का बहुत उत्पीड़न हो रहा है |

u p जंगल प्रदेश बन गया है तमाम बलात्कार, हत्याएं होती हैं और सरकार कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति करती है |रावण ने कहा कि वो अपने लोगों को तैयार कर रहे हैं कि वो सत्ता में आये और उनके साथ हो रहे अन्याय को समाप्त करें

Similar News