अखिलेश यादव का वाराणसी दौरा संत रविदास मंदिर में किया दर्शन लिया आशीर्वाद, सर्किट हाउस में किया प्रेसवार्ता

Update: 2021-02-27 16:30 GMT



संत रविदास की जयंती पर बधाई देना चाहता हूं हमारी पहचान यूनिटी और डाइवर्सिटी वर्षों से हमारे धर्मो और जातियों के बीच संबंध बना है ये हमारे देश और समाज की खूबसूरती है कि हम अनेक परंपराओं को मानने वाले एक साथ रहते हैं बीजेपी धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही है।

हमारा रास्ता सेक्युलर है। सेक्युलर होना रास्ते पर चलना कठिन है कम्युनल होना आसान है। डा भीमराव अंबेडकर का सिद्धांत लोकतंत्र को बचाकर आगे अच्छा उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सपा काम कर रही है पांच ट्रिलियन डॉलर की बात करने वाली बीजेपी इस बजट में इस बार 5 ट्रिलियन डॉलर नहीं बताया जिस तरह नोटबन्दी के बाद अर्थव्यवस्था चौपट हुयी |

जिस तरह से व्यापारियों को सहूलियत मिलनी थी जिस तरह अर्थव्यवस्था …हमारी अर्थ व्यवस्था को चौपट करने का काम बीजेपी ने किया है।तीनो कानून अगर लागू होंगे तो किसानों के लिए डेथ वारंट साबित होगा जो कानून किसानों को पसंद नहीं वो क्यों थोपे जा रहे हैं।

जब मंडियां नहीं होगी तब बीजेपी के लोग बताएं कि एमएसपी कहां होगी। बीजेपी मिस्ड कॉल जारी करे जिससे पता चले किसानों की आय दोगुनी हो जाय। काम रोजगार देने है तो सरकार को अपने फैसले में बदलाव लाना होगा डीजल पेट्रोल की कीमत 100 के करीब पहुंच गयी सिलेंडर की कीमत 1000 हो गयी। जनता से वसूला गया पैसा किस जगह इकट्ठा हो रहा है |

अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर ढेरो तोहमत लगाई। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रेस संबोधन कुछ यूँ रहा। बनारस कब बनेगा क्यूटो उसपर भी तंज कसा।

Similar News