योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बना देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Update: 2021-03-01 06:15 GMT


राज्य वित्त विभाग ने बताया है की वर्ष २०२०-२१ में यूपी की ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट २६८ बिलियन डॉलर के करीब पहुच गया है |

राज्य इसी तरह तरक्की करता रहा तो मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप इसे एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से कोई रोक नही पायेगा |

उत्तर प्रदेश एक समय बीमारू राज्य की श्रेणी में आता था और यहाँ पर निवेश की संभावनाएं भी बहुत नगण्य थी | भारत में पिछले पांच साल में रिकॉर्ड फोरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट आये है, जिसमे २३९ बिलियन डॉलर का निवेश हुआ है | कोविड काल में ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है |

उत्तर प्रदेश में पिछले पांच साल में काफी विकास के काम हुए है | चाहे वो अखिलेश सरकार का अंतिम काल हो जिसमे लखनऊ –आगरा एक्सप्रेस वे निर्माण हुआ | या फिर गोमती रिवर फ्रंट | अखिलेश सरकार की कमी गुंडा गर्दी थी जिसको कण्ट्रोल न कर पाने के कारण और सिर्फ एक जाती और धर्म के लोगो को प्रश्रय देने के कारण उनकी सरकार चली गयी |

योगी जी ने पिछली सरकार के पतन से सीख लेते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया और आज यूपी में लोग व्यापार के लिए आना चाहते है तो वो सरकार का अपराध पर नियंत्रण है |इसके अलावा मोदी सरकार की सभी योजनाओं को यूपी में तेजी से लागू किया गया| प्रधानमंत्री रोजगार, उज्ज्वला,जनधन, आवास , ये सभी योजना तेजी से उत्तर प्रदेश में लागू की गयी |

आज प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे , बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे , गंगा एक्सप्रेस वे जैसी बड़ी परियोजनाओ से न सिर्फ उत्तरप्रदेश में विकास हो रहा है बल्कि लाखो लोगो को रोजगार भी मिला हुआ है|हाल में ही आयोजित डिफेंस कॉरिडोर के द्वारा बड़ी संख्या में विदेशी कंपनिया उत्तर प्रदेश में अपना उद्योग स्थापित कर रही है |आज उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है और यही गति रही तो अगले पांच साल में अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन की होने में कोई कठिनाई नहीं होगी |

Similar News