कोरोना महामारी के कारण बंद पड़े स्कूलों को आज खोल दिया गया। सीएम योगी भी व्यवस्थाओं का निरक्षण करने के लिए लखनऊ स्थित नरही के एक सरकारी स्कूल पहुंचे। वहां उन्होंने सरकारी स्कूल के बच्चों से मिलकर उन्हें चाकलेट दी और स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया और थर्मल स्कैनिंग व मास्क को ठीक से पहनने के बाद ही उन्हें कक्षाओं में प्रवेश दिया गया। ध्यान रखा गया कि सभी बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर ही बैठें।
बच्चों से मिलकर सीएम ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा। साथ ही उन्होंने बच्चों से कोरोना काल में मास्क पहनने की भी अपील की। इसके अलावा बच्चों के स्वागत के लिए स्कूलों को गुब्बारों, झंडियों और रंगोली से सजाया गया।
कोरोना आपदा के दौरान स्कूलों के बंद रहने की वजह से बच्चों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ, उसकी भरपाई के लिए परिषदीय स्कूलों में 100 दिवसीय प्रेरणा ज्ञानोत्सव अभियान संचालित किया जाएगा। इसके तहत बच्चों के सीखने-समझने के स्तर का प्रारंभिक आकलन कर उन्हें उपचारात्मक शिक्षा देने पर जोर होगा ताकि वे कक्षा के अनुरूप लर्निंग आउटकम हासिल कर सकें।
अराधना मौर्या