एलयू: क्रिकेट मैच में मूट कोर्ट एसोसिएशन की टीम विजेता

Update: 2021-03-01 15:15 GMT



लखनऊ विश्वविद्यालय में मूट कोर्ट एसोसिएशन द्वारा प्रथम प्रोफेसर के के श्रीवास्तव मेमोरियल क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जिसमें कि विधि संकाय के प्रोफेसर एवं स्टाफ और मूट कोर्ट एसोसिएशन की टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें की मूट कोर्ट एसोसिएशन की टीम विजेता रही।उपविजेता टीम विधि संकाय के प्रोफेसर एवं स्टाफ रहें।

विजेता टीम में विवेक दुबे, गौरव गुप्ता, आयुष प्रताप सिंह,अमृत स्वराज ,आदर्श सोनकर , प्रतीक गौतम, सौरभ सिंह, हिमांशु, अंकित राय ,प्रांजल रहें। मैन ऑफ द मैच अमृत , बेस्ट बैट्समैन आदर्श सोनकर, और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आयुष प्रताप सिंह रहें। सभी का उत्साहवर्धन करने के लिए विधि संकाय के डीन डॉ सीपी सिंह मौजूद रहें।

अराधना मौर्या

Similar News