उत्तर प्रदेश के हाथरस घटना पर सीएम योगी ने लिया एक्शन, रासुका के तहत होगी कार्यवाही
उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां के नौजरपुर गांव में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर आरोपियों ने एक पिता को गोलियां से भून डाला। इस मामले पर मृतक की बेटी ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है जिसपर पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके अलावा पुलिस बाकी अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना पर कड़ा रुख अपनाया है। सीएम योगी ने हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र के गांव नौजरपुर में हुई घटना पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश आधिकारियों को दिए है।
उल्लेखनीय है कि 2018 में दर्ज छेड़छाड़ का मुकदमा वापस न लेने पर 01 मई को खेत में आलू की खोदाई करवा रहे किसान अमरीश की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पुत्री ने चार नामजद सहित छह लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अराधना मौर्या