पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह का निधन, लखनऊ के अस्पताल में ली अंतिम सांस

Update: 2021-03-08 10:00 GMT

 गुजरात और राजस्थान के गवर्नर रहे जस्टिस अंशुमान सिंह का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने आज  सुबह लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली.  जस्टिस अंशुमान सिंह दो राज्यों के गवर्नर रहने के साथ ही लंबे अरसे तक हाईकोर्ट में जज और राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे.

वह कोरोना की चपेट में आ गए थे. कोविड की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और वह लगातार अस्पताल में ही भर्ती रहे. उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज के रसूलाबाद घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.|

अंशुमान सिंह का जन्म साल 1935 में प्रयागराज के शंकरगढ़ इलाके के एक छोटे से गांव में हुआ था. कानून की डिग्री लेने के बाद उन्होंने प्रयागराज की जिला कचहरी से अपनी वकालत शुरू की थी. कुछ ही सालों में वह हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे थे. तकरीबन 28 सालों तक वकालत करने के बाद वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में जज नियुक्त हुए थे \

राजस्थान में वह कुछ दिनों तक एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे |न्यायिक सेवा से रिटायर होने के बाद वह पहले गुजरात के राज्यपाल बनाए गए और उसके बाद राजस्थान के. दोनों ही जगहों पर उनका कार्यकाल बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण तरीके से बीता था |जस्टिस अंशुमान सिंह उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है |

Similar News