अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय एवं समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से शिवाजी स्टेडियम में आयोजित मानव श्रंखला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर अलोक कुमार राय द्वारा 'महिला समानता एवं सशक्तिकरण' का सन्देश दिया और कहा कि सभी महिलाओं में समाज को सही दिशा में ले जाने की अभूतपूर्व नेतृत्व की क्षमता है, आज महिलायें हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैंI इस अवसर पर कुलपति ने छात्र एवं छात्राओं से संवाद भी किया उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से मिलकर उनके द्वारा बनाए गए पोस्टर एवं स्लोगन पर चर्चा भी की I
डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय सदा ही जेंडर इक्वलिटी, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि मुद्दों पर सक्रिय रही है I आज मानव श्रंखला बनाकर सभी छात्रों ने जेंडर न्यूट्रल समाज बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की I
कार्यक्रम के संयोजक डा राकेश द्विवेदी, कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना लगातार महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर अपनी गंभीर संवेदना रखता है और समाज को युवा सहभागिता द्वारा इन् मुद्दों से जोड़ क्र रखता है I
इस अवसर पर डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव निदेशक आईपीपीआर, प्रो ए के भारतीय विभागाध्यक्ष समाजकार्य, डा. मीरा सिंह, डा.अलका मिश्रा, डा. मोहिनी गौतम कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना आदि भी मौजूद रहे I कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की I इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने मार्च भी किया I
अराधना मौर्या