महिला विद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित दस दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या इन्द्रा शुक्ला एवं महिला इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या पूनम खन्ना एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. गौरव नायक (प्रान्त संगठन मंत्री, सस्कृत भारती) द्वारा मॉ सरस्वती प्रमिता पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में छात्राओं को शुभाशीष प्रदान करते हुये संस्कृत सम्भाषण के महत्व को बताया गया एवं अत्यन्त सरल संस्कृत सम्भाषण द्वारा उपस्थित सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उक्त अत्यन्त ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में प्रशिक्षण का कार्य डा. रत्नेश्वर त्रिपाठी के प्रयासों से सम्भव हो पाया। अन्त में डा. क्षमा पाण्डेय (प्रवक्ता, महिल इण्टर कालेज) द्वारा समस्त छात्राओं एवं अतिथिजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डा. निशा गुप्ता की अध्यक्षता एंव डा. ऋतु सिंह, (शिक्षिका, संस्कृत विभाग, महिला डिग्री कालेज) के संयोजकत्व में किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा संस्कृत गीत, सुभाषित, हास्यक कर्णिका प्रस्तुत किया गया।
अराधना मौर्या