आज देर शाम तक जारी हो सकती है उत्तर प्रदेश पंचायती चुनाव के रिजर्व सीटों की लिस्ट

Update: 2021-03-12 10:00 GMT

 पंचायत चुनाव के लिए रिजर्वेशन की फाइनल लिस्ट  को आज शाम तक जारी किया जा सकता है.सूत्रों  के मुताबिक रिजर्वेशन के लिए मिली आपत्तियों को दूर किया जा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से गठित टीम प्राइयोरिटी के आधार पर इन आपत्तियों का निपटारा कर रही है. रिजर्वेशन पर अब तक 112 आपत्तियां मिली थीं.

. गौतमबुद्ध नगर में पंचात चुनाव के लिए तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं. कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव के लिए सभी पदों पर रिजर्वेशन का ऐलान किया था. रिजर्वेशन से नाखुश प्रत्याशियों ने इस पर अपनी आपत्तियां भेजी थीं |

 3 मार्च को जारी की गई लिस्ट में सभी पदों के लिए आरक्षण की घोषणा की गई थी..कमेटी अब तचक करीब 112 आपत्तियों का समाधान कर चुकी है.|आज देर शाम तक रिजर्वेशन की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.

Similar News